
WHATSAPP चलाते हो तो ये खबर आपके लिए है #SHARE #COMMENT #AMBALABREAKINGNEWS कंपनी अपने यूज़र्स की जरुरत के हिसाब से WHATSAPP को अपडेट करता रहता है और अपने यूज़र्स की ज़रूरतों का ख़ास ध्यान रखता है। दुनियाँ भर में लगभग हर कोई WHATSAPP का इस्तेमाल कर रहा है। पहले कंपनी ने अपने यूज़र्स की ज़रूरतों को मद्देनज़र रखते हुए कई फीचर रोलआउट किये है और अब कंपनी जल्द ही व्हाट्सएप वेब यानी डेस्कटॉप या लैपटॉप में व्हाट्सएप चलाने वालों के लिए वॉयस और वीडियो कॉलिंग शुरू करने जा रही है, जिसके लिए टेस्टिंग चल रही है। बता दें कि बहुत सारे लोग ऑफिस काम के लिए या अपने किसी अन्य काम के लिए WHATSAPP WEB का इस्तेमाल करते है। लेकिन वॉयस कॉल और वीडियो कॉल ना होने की कमी उन्हें हमेशा खलती है , लेकिन कंपनी यूज़र्स की इस जरुरत को समझते हुए जल्द ही WHATSAPP WEB के लिए वॉयस और वीडियो कॉल का ऑप्शन उपलब्ध करवाएगी।