
ABN : सुशांत सिंह राजपूत मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो गई है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले रिया का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. लगातार तीसरे दिन एनसीबी ने रिया से पूछताछ की. इसके बाद रिया को अरेस्ट किया गया. रिया आज सुबह 10.35 बजे के करीब तीसरे दिन की पूछताछ के लिए NCB दफ्तर पहुंची थी और करीब सवा तीन बजे उसकी गिरफ्तारी की खबर आई. इससे पहले रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और मिरांडा को NCB ने सनीचर के रोज़ हिरासत में लिया था. बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती ने NCB से पूछताछ में रिया ने ये बात कबूल की है कि वो सुशांत को ड्रग्स मुहैया कराती थी साथ ही वो ड्रग्स लेती भी थी. रिया आज NCB के सामने तीसरे दिन की पूछताछ के लिए पहुंची थी. सुबह 10.35 बजे के करीब आज रिया NCB दफ्तर पहुंची थी. इससे पहले वो सनीचर और इतवार के रोज़ भी NCB के सामने पेश हो चुकी हैं. पीर के रोज़ रिया से करीब 8 घंटे पूछताछ चली, जबकि इतवार के रोज़ उन्हें 6 घंटों तक NCB के सवालों का सामने करना पड़ा था,रिया की गिरफ्तारी के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने ट्वीट करते हुए कहा कि भगवान हमारे साथ हैं. #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।