
ABN : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे जारी किए। दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org व results.cisce.org के जरिए अपना 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं।पिछले साल बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 95.52 फीसदी रहा था। जिसमें से 97.83 फीसदी छात्राएं और 95.39 फीसदी छात्र पास हुए थे। वहीं, पिछले साल दसवीं कक्षा का रिजल्ट 98.54 फीसदी रहा था।
विद्यार्थी अपना दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट मैसेज के जरिए भी पा सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को यूनिक आईडी की जरूरत है। यदि आप ICSE यानी 10वीं के विद्यार्थी हैं, तो आप (ICSE यूनीक आईडी) टाइप करें और 09248082883 मोबाइल नंबर पर भेज दें। अगर आप आईएससी यानी 12वीं के विद्यार्थी हैं, तो (ISC यूनीक आईडी) टाइप करें और 09248082883 नंबर पर भेज दें। इस तरह आपको अपना दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट मिल जाएगा।कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से बोर्ड ने आईसीएसई और आईएससी की 19 मार्च से 31 मार्च के बीच होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। इसके बाद पिछले महीने परिषद ने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि शेष परीक्षाओं को रद्द करके आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया है।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews