
#BIGG_BOSS_14 से बाहर हुई SARA GURPAL AMBALA BREAKING NEWS- पंजाब की जानी मानी सिंगर , मॉडल व एक्ट्रेस #SARAGURPAL #BIGBOSS14 के घर से सोमवार को बाहर हो चुकी है। बता दें कि इस बार BIG BOSS का एविक्शन जनता के हाथ मे नही बल्कि BIG BOSS के घर के 3 सीनियर्स सिदार्थ सुकला , हीना खान और गौहर खान के हाथ में था। BIG BOSS के शो में सोमवार को सीनियर्स द्वारा कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया गया था जिसमे सीनियर्स ने SARA GURPAL को 'इसमे वो बात नहीं है' की कैटेगरी में डाल कर घर से एविक्ट कर दिया । जिसके बाद SARA GURPAL के फैंस का गुस्सा सीनियर्स और बिगबॉस पर फुट पड़ा और फैंस ट्वीटर के जरिए ट्वीट कर SARA का समर्थन कर रहे है और सीनियर्स को बायस्ड बता रहें है। कुछ फैंस ने तो बिगबॉस को ही स्क्रिप्टेड शो बताया है। सारा के फैंस के कहना है कि सारा बाकी के कंटेस्टेंट्स के ज्यादा एक्टिव हैं सीनियर्स ने उसे एविक्ट कर सही नही किया। बता दें के वीकेंड के वार में सलमान खान ने सारे कंटेस्टेंट्स को बिगबॉस सीजन 14 की पहली एविक्शन होने का हिंट दिया था लेकिन सारा के एविक्शन के बाद ये बात कन्फर्म हो गयी । बिगबॉस 13 में पंजाब की सिंगर शहनाज गिल ने लोगों के दिलों पर राज किया था और बिगबॉस की फाइनलिस्ट बनी थी। इस बार पंजाब से पंजाब की दूसरी मशहूर सिंगर सारा गुरपाल गई थी जिसके बाद पंजाब के लोगों को शहनाज की तरह उनके आगे जाने की उम्मीद थी लेकिन बिगबॉस के पहले एविक्शन में सीनियर्स द्वारा सारा गुरपाल को शो से बाहर कर दिया गया है जिसकी वजह से सारा के फैंस भड़के हुए है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।