
ABN : 9 अगस्त को होने वाले सत्याग्रह की तैयारियों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कमेटी द्वारा रोड्वेज पब्लिक हेल्थ विभाग व नगर निगम मे गेट मीटिंग की गई सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जत्थे मे महावीर पाई, महेश गोयल,रविन्द्र शर्मा,अशोक वर्मा, राजेन्द्र सिंह , चमन लाल ,इंद्र सिंह बधाना आदी शामिल हुए।मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कर्मचारी नेताओ ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार ने कोरोना आपदा को पूँजीपतियों के लिये अवसर मे बदला है और देश के सभी सार्वजनिक क्षेत्र को निजीकरण हाथों मे देने के लिये कानूनो को बदल रही है और पूंजीपतियों के मुनाफे को लगातार बढाने के लिये श्रम कानूनों मे बदलाव कर रही है.सरकार की नीतियों का विरोध करने वाली जनता पर यूएपीए जैसे काले कानून को थोप कर जेलों मे डाला जा रहा है.कोरोना की आड़ लेकर लगातार विभागों से कर्मचारियों की छटनी की जा रही है संवैधानिक रूप से मिलने वाली सुविधाओं में कटौती की जा रही है जैसे दिए एलटीसी एसीपी वार्षिक वेतन वृद्धि आदि को पुन लागू करवाने के लिये,पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करवाने के लिए,विभागों का निजीकरण रोकने के लिए करोना काल में अग्रिम पंक्ति में काम करने वाले सार्वजनिक विभागों को विशेष पैकेज देने के लिए की मांग को लेकर नौकरियों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने के लिए बिजली विधेयक बिल व रोड ट्रांसपोर्ट एंड सेफ्टी बिल को रद्द करने के लिए न्यूनतम वेतनमान 24000 लागू करवाने के लिए कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने की मांग को लेकर 9 अगस्त को अंबाला शहर में शिक्षा सदन में सत्याग्रह किया जाएगा #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews