
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम सोमवार को नहीं आएगा। सारी तैयारियां होने के बाद अंतिम समय में रिजल्ट रोका गया है। बताया कि सरकार के निर्देशानुसार परिणाम रोका है। अब पहले पहले विज्ञान विषय की परीक्षा कराई जाएगी। उसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। जून माह के अंत में यह परीक्षा हो सकती है।उल्लेखनीय है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने सोमवार आठ जून को 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित करने की सारी तैयारियां कर ली थी। 3,38,096 परीक्षार्थियों के भविष्य का फैसला अटका हुआ था, जिनमें 1,86,153 छात्र एवं 1,51,943 छात्राएं शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्र से 2,26,939 एवं शहरी क्षेत्र से 1,11,157 परीक्षार्थी है।पिछले सप्ताह ही बोर्ड चेयरमैन ने आठ जून को परिणाम घोषित करने की घोषणा की थी। रविवार शाम तक परिणाम घोषित करने का शेड्यूल था। मगर अंतिम समय में फैसला बदला गया। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि पहले विज्ञान विषय की परीक्षा करवाई जाएगी। उसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।बोर्ड की परिणाम घोषणा की तैयारी थी मगर अब सोमवार को परिणाम नहीं आएगा। पहले विज्ञान विषय की परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए साइंस पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थियों की जानकारी ली जाएगी और उसके बाद ही परीक्षा की तिथि और तरीका तय किया जाएगा। - डॉ. जगबीर सिंह, चेयरमैन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड स्कूलों से पूछेंगे, कौन से बच्चे लेना चाहते हैं विज्ञान 10वीं कक्षा का परिणाम भले ही रोक दिया गया हो, मगर अभी भी असमंजस की स्थिति है। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि पहले विज्ञान विषय की परीक्षा ली जाएगी। मगर यह तय नहीं है कि सभी बच्चों की परीक्षा होगी या सिर्फ जो अगली कक्षा में विज्ञान विषय लेंगे उनकी होगी। बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि स्कूलों से बच्चों की जानकारी ली जाएगी और उसी के आधार पर परीक्षा की तिथि तय की जाएगी। जून के अंत तक परीक्षा का अनुमान है।हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक) के 3,38,096 परीक्षार्थियों में से 1,86,153 छात्र एवं 1,51,943 छात्राएं हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्र से 2,26,939 एवं शहरी क्षेत्र से 1,11,157 परीक्षार्थी शामिल हैं। राजकीय विद्यालयों के 1,69,385 परीक्षार्थी और प्राईवेट विद्यालयों के 1,68,711 परीक्षार्थी हैं। उन्होंने बताया कि सेकेंडरी (रि-अपीयर) के 9,445 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया जाएगा। जिसमें 5,406 छात्र एवं 4,039 छात्राएं शामिल हैं।