
ABN : ऑस्ट्रेलिया में एक युद्ध नायक को अपने साथी नौसैनिकों को बचाने के दौरान वीरगति को प्राप्त होने के 77 से ज्यादा वर्ष बीत जाने के उपरांत देश का शीर्ष सैन्य सम्मान दिया जाएगा।ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर-जनरल डेविड हर्ले ने बुधवार को बताया कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने नौसैनिक एडवर्ड ‘टेडी’ शीआन को विक्टोरिया क्रॉस देने की मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि शीआन सिर्फ 18 वर्ष के थे जब द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने अपने सहयोगियों की जान बचाते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी थी। मॉरिस ने एक बयान में कहा,‘एचएमएएस आर्मिडाले के चालक दल के सदस्यों को पोत खाली करने के आदेश मिलने के बाद जापानी विमान ऑस्ट्रेलियाई नौसैनिकों पर गोलीबारी करने लगे। शीआन ने बंदूक उठाई और जवाबी गोलीबारी की। वह अंत तक लड़े।’#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews