
ABN :हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में 7 ‘स्पेशल इकोनोमिक जोन’ में लगभग दस हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य है। इससे एक लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। डिप्टी सीएम ने बुधवार को यहां बताया कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा विदेशी निवेश को हरियाणा में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य की ओर से नामचीन कंपनियों एंटरप्राइज सिंगापुर, फ्लिपकार्ट, जीएलएस फिल्मस, आईकेईए, एटीएल ग्रुप, सेंबकॉर्प सिंगापुर, डीसीएम टैक्सटाइल्स समेत कई अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों से कोविड-19 के दौरान भी वेबिनार के माध्यम से राज्य में निवेश के लिए बातचीत हुई है। दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा में विदेशी निवेश से उद्योगों को स्थापित करने के लिए माहौल अनुकूल है।उन्होंने कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में हरियाणा, उत्तर भारत में पहले तथा देश में तीसरे स्थान पर है। राज्य सरकार का लक्ष्य प्रदेश को टॉप पर ले जाने का है।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।