
ABN : आगरा दक्षिणी बाईपास पर महुअर के पास मंगलवार देर रात गुरुग्राम से पन्ना जा रही स्लीपर कोच बस को कुछ युवकों ने कथिततौर पर अगवा कर लिया। आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने बुधवार को बताया कि घटना देर रात की है। आशंका है कि बस की ईएमआई न देने पर फाइनांसर के गुर्गों ने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि अभी तक की छानबीन में पता चला है कि रात 2 बजे बस इटावा से आगे निकल गई थी। एसएसपी ने घटना के बारे में कहा कि मध्य प्रदेश के डबरा के रहने वाले रमेश स्लीपर बस ( यूपी 75 एम-3516) में 34 यात्रियों को लेकर मंगलवार शाम को गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना में अमानगंज के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने बताया कि रात 10.30 बजे बस आगरा के दक्षिणी बाइपास के रायभा टोल प्लाजा के पास पहुंची थी कि तभी वहां बोलेरो व जाइलो में सवार 8-9 युवकों ने खुद को फाइनेंसकर्मी बताकर इसे रोक लिया। एसएसपी ने बताया कि युवकों ने चालक से बस से नीचे उतरने को कहा लेकिन वह नहीं उतरा और बस लेकर आगे चल दिया। अधिकारी ने बताया कि गाड़ी सवारों ने बस का पीछा किया और मलपुरा क्षेत्र में न्यू दक्षिणी बाईपास पर ही उन्होंने बस को ओवरटेक कर उसे रोक लिया। उन्होंने बताया कि युवकों ने चालक और परिचालक को जबरन बस से नीचे खींच लिया। युवकों ने सवारियों से कहा कि वे शांत रहें और किसी को कोई खतरा नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 4 युवक बस में बैठ गए। एक ने स्टेयरिंग संभाल ली और वे बस ले कर चले गए। उन्होंने बताया कि कुछ युवकों ने चालक-परिचालक को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उन्हें दिल्ली-कानपुर हाईवे पर कुबेरपुर के पास छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि उस समय सुबह के 4 बजे थे। चालक और परिचालक ने मलपुरा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। थाना मलपुरा ने चालक-परिचालक से पूछताछ के बाद घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी, जिसके बाद एसएसपी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फाइनेंस का ही लग रहा है मगर अंदाज दुस्साहसिक है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज किया जा रहा है। बस और सवारियों का पता लगाया जा रहा है।
आगरा से बुधवार सुबह यात्रियों से भरी एक निजी बस को एक फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों ने 'अगवा' कर लिया । पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि बस से उतरे 3 लोगों ने पुलिस को बताया कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बस पर सवार हुए थे। कुमार ने बताया कि प्रारंभिक सूचना से पता चलता है कि बस को उस कंपनी के लोग ले गये, जिसने बस को फाइनेंस किया था। इस बीच अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को एक बयान में बताया कि फाइनेंस कंपनी ने अवैध रूप से बस को कब्जे में ले लिया है । बस चालक, कर्मचारी और यात्री सुरक्षित हैं । उन्होंने बताया कि बस मालिक का कल देहांत हो गया था।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।