
ABN : कोरोना काल में स्कूलों के बाद उच्चतर शिक्षा विभाग ने विवि और कॉलेजों को खोलने का मन बना लिया है। इसके लिए शिक्षकों से रायशुमारी मांगी है कि कॉलेज व विवि को खोलने के लिए किस तरह का पैटर्न प्रयोग किया जाए। हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में रेगुलर क्लास के लिए गाइडलाइंस जारी की गई हैं। कोरोना के खतरे के बीच कुछ सावधानियों के साथ अब जल्द छात्र कॉलेज जा पाएंगे। यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को 25 सितंबर तक अपनी तैयारियों का ब्यौरा देना होगा। 26 सितंबर से हरियाणा में कॉलेज और यूनिवर्सिटी का ट्रायल शुरू होगा, इसके बाद छात्र कॉलेज और यूनिवर्सिटी जा पाएंगे। इसके लिए 25 सितंबर तक सभी विवि के रजिस्ट्रर, कॉलेजों के प्रिंसीपल व निजी विवि से भी रायशुमारी मांगी गई है। इसी के आधार पर अब आगामी शेड्यूल तैयार किया जाएगा। ऐसे में 26 सितंबर को सुझाव के मुताबिक ट्रायल भी करवाया जा सकता है।
- BA फर्स्ट फस्ट ईयर- सोमवार और मंगलवार को 9:00 बजे से 12:00 बजे तक क्लास लगेंगी।
- BA सेकंड ईयर- बुधवार और वीरवार 9:00 से 12:00 बजे तक।
- Com और BSc फर्स्ट ईयर- सोमवार और मंगलवार को 12:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक क्लास होंगी।
- Com सेकंड ईयर और BSc सेकंड ईयर बुधवार और वीरवार 12:30 से 3:30 बजे तक।
- BA थर्ड ईयर और PG फर्स्ट ईयर शुक्रवार और शनिवार 9:00 से 12:00 बजे तक।
- Com थर्ड ईयर, बीएससी थर्ड ईयर पीजी सेकेंड ईयर शुक्रवार और शनिवार 12:30 बजे से 3:30 बजे तक क्लास लगेगी।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।