
ABN : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सरकार 200 और गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। खट्टर ने कहा कि ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना के अंतर्गत 10 जिलों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का काम पूरा हो चुका है। इस समय राज्य के 4,638 गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि आज से, 200 और गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस तरह ऐसे गांवों की संख्या 4,838 हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बच्चों के लिए तीन हजार प्लेवे स्कूल खोलने का निर्णय किया गया है। इनमें से एक हजार स्कूल इस साल खोले जाएंगे।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews