बीते 5 जून को हिसार के बालसमंद में भाजपा नेता सोनाली फोगाट द्वारा मार्किट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को थप्पड़ और फिर चप्पल से मारे जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। इस मामले में जींद के सच्चा खेड़ा गांव में बिनैन खाप की पंचायत हुई। इसमें फैसला लिया गया कि अगर एक सप्ताह के अंदर सोनाली फोगाट को गिरफ्तार नहीं किया गया तो 22 जून से गांव में इसके खिलाफ धरना शुरू होगा। खाप का एक प्रतिनिधिमंडल सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से भी मिलेगा। सच्चा खेड़ा में गांव यह पंचायत बिनैन खाप के उपप्रधान भगत सिंह नैन की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान गांव के लोग व खुद सुल्तान सिंह भी मौजूद था। खाप पंचायत की बैठक में फैसला लिया गया कि सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाता है। यदि 22 जून तक गिफ्तारी नहीं हुई तो गांव सच्चा खेड़ा में प्रदर्शन शुरू होगा। इससे पहले भी दो बार जींद के दनोदा गांव में पंचायत हो चुकी है। उसमें भी गिरफ्तारी को लेकर अल्टीमेटम दिया गया था। इससे पहले इस मामले में महिला आयोग भी संज्ञान ले चुका है। महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन इसी मामले का एक ऑडियो सुनने के बाद कह चुकी हैं कि जो भी महिला सम्मान को ठेस पहुंचाएगा, वो ऐसे बार-बार पिटेगा। इस मामले में महिला आयोग सोनाली फोगाट और सुल्तान सिंह का पक्ष जान चुकी है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।