
ABN : हरियाणा में अगले साल होने वाले 'खेलो इंडिया' नेशनल गेम्स की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए अंबाला के खेल परिसरों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि ‘खेलो इंडिया-2021’ का पूरा आयोजन अगले साल के अंतिम महीनों में किया जाएगा।आगामी वर्ष पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया नेशनल गेम्स की तैयारियों के संबंध में जल्द ही सीएम मनोहर लाल व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की जाएगी। सिंह ने बताया कि पंचकूला के साथ लगते जिला अंबाला में बने खेल परिसरों को भी इस आयोजन के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
खेलो इंडिया-2021 के चौथे संस्करण के आयोजन की मेजबानी के लिए हरियाणा ने कमर कस अली है। खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह ने अधिकारियों को इसकी तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में होने वाले आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।
अधिकांश प्रतियोगिताएं पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल परिसर में करवाई जाएंगी। प्रतियोगिता में 25000 से ज्यादा खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है, उनके ठहरने व रहने की बेहतर सुविधा करना हमारी जिम्मेदारी है। इन खेलों के आयोजन से राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन का अवसर प्राप्त होगा। अन्य राज्यों से आए खिलाड़ियों की तकनीक भी सीखने को मिलेगी।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।