
ABN : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के सुअवसर पर भारतीय जनता पार्टी अम्बाला छावनी ने सेवा सप्ताह का जो कार्यक्रम आयोजित किया है उस अपलक्ष में सेवा 20 सितंबर दिन रविवार को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक सेवा सदन की ओर से रक्तदान शिवर का आयोजन बी पी एस पी प्लेनेटोरियम में गृह एवम स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार सदर मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिंपल , ग्रामीण मंडल प्रधान किरणपाल चोहान और महेश नगर मंडल प्रधान अजय पराशर के नेतृत्व में करवाया जाएगा।
सदर मंडल मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल एवम अभिकांत वत्स ने बताया कि सेवा सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को अंबाला छावनी में "नरेंद्र मोदी को हां , पॉलिथीन को ना" कि देश व्यापी मुहिम से जुड़ते हुए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सदर बाजार चौक पर आम जनता और दुकानदारो को कपड़े के थैलो का वितरण किया था । ऐसे ही स्वच्छता अभियान की मुहिम से जुड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी सदर मंडल प्रधान राजीव गुप्ता (डिंपल) की निगरानी में सदर क्षेत्र की सफाई का कार्य बी सी बाजार से सफाई कर्मचारी नियुक्त कर 12 क्रॉस रोड , सदर बाजार , टिम्बर बाजार , ग्वाल मंडी , लाल कुर्ती , दीन की मंडी आदि क्षेत्र में युद्धस्तर पर चलाया है जो की निरंतर चलाया जा रहा है तथा "स्वस्थ भारत" अभियान की कड़ी को आगे बढ़ते हुए भारत मे करोना महामारी की कड़ी को रोकने के लिए मंडल प्रधान राजीव गुप्ता (डिम्पल) ने सदर क्षेत्र में सैनिटाइजिंग का कार्य सफाई के कार्य के साथ प्रारम्भ किया हुआ है जो क्षेत्र में निरंतर चलाया जा रहा है मंडल प्रधान द्वारा स्थानीय लोगो को कोरोन से बचाव के बारे भी अवगत करवाया जाता है ।भारतीय जनता पार्टी अम्बाला छावनी में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अपलक्ष में सेवा सप्ताह की कड़ी में 20 सितम्बर दिन रविवार को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक रक्तदान शिवर आयुजित किया जाएगा जिसमे सभी कार्यकर्ता एवं छावनी नागरिक बढ़ चढ़ के भाग लेकर रक्तदान करेंगे,तीनो मंडल प्रधान से जनता को इस रक्तदान शिवर में पहुंच कर रक्तदान महादान की अपील की।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।