
ABN : कोरोना के प्रसार का पता लगाने के लिए 19 और 20 अक्टूबर को हरियाणा में दूसरा सीरो सर्वे होगा। प्रत्येक जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के 720 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। स्वास्थ्य, आयुष एवं गृहमंत्री अनिल विज ने दूसरे दौर के अभियान की वर्चुअल शुरुआत की। इस अभियान को पीजीआइएमएस रोहतक के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के सहयोग से पूरा किया जाएगा। जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं जो सर्वे संबंधी गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे। सर्वेक्षण करने वाली टीमों में एक चिकित्सा अधिकारी, स्टॉफ नर्स तथा एलटी सहित तीन सदस्य शामिल होंगे।विज ने पानीपत में स्थापित नई कोविड-19 आणविक प्रयोगशाला का वीडियो कांफ्रेंसिंग से उदघाटन किया। यमुना नगर तथा भिवानी में भी ऐसी लैब स्थापित की जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने एनएचएम हरियाणा नामक मासिक पत्रिका का भी अनावरण किया। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 सीरो सर्वे मोबाइल एप का भी शुभारंभ किया।विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि रैंडम प्रक्रिया से लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। इससे पहले प्रदेश में अगस्त में पहला सीरो सर्वे कराया गया था। तब आठ फीसद लोग ऐसे मिले थे जिनमें एंटी बाडी विकसित हो चुकी थी। यानी कि इनमें कोरोना आकर जा चुका था।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।