
ABN : भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट और मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह के बीच हुए थप्पड़-चप्पल मामले में सोनाली की बेल खारिज करने को लेकर याचिका पर आज फिर से सुनवाई हुई। इसमें दोनों पक्षों के वकील तो पहुंचे मगर सोनाली नहीं पहुंची। इससे पहले शुक्रवार को सुनवाई हुई थी। इसमें दोनों पक्षों के वकील कोर्ट में पेश हुए थे तो वहीं सोनाली नहीं पहुंची। सोनाली पक्ष के वकील ने बेल खारीज करने की याचिका पर कोर्ट द्वारा बुधवार को सुनवाई में मांगे गए जवाब पर पक्ष रखा था। इस मामले में छह जुलाई को फिर से सुनवाई करना तय किया गया था।
जिसमें सोनाली फौगाट को भी पेश होने के लिए कहा गया है। मगर सोनाली फौगाट आज भी नहीं पहुंची। कोर्ट ने अब अगली सुनवाई के लिए 16 जुलाई की तारीख तय की है। वहीं पुलिस से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। बेल मिलेगी या रद होगी इस पर अगली सुनवाई में बहस होगी। इसके बाद सोनाली पर किन धाराओं में केस चलेगा इसकी सुनवाई पर संज्ञान लिया जाएगा।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews