
सीएम मनोहर लाल ने कोरोना वायरस के चलते बंद स्कूल व कालेजों को खोलने का लेकर स्थिति सपष्ट की है। सीएम ने कहा सरकार ने फैसला लिया है कि काॅलेज15 जुलाई तक नहीं खोले जाएंगे। काॅलेज के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर जुलाई का समय तय किया गया है। फाइनल सेमेस्टर को छोड़कर जो अन्य सेमेस्टर हैं, उन सेमेस्टर के विद्यार्थियों को एवरेज बेस पर पास कर दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि 15 अगस्त तक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहीं खोले जाएंगे। प्राइमरी स्कूल 31 अगस्त तक नहीं खोले जाएंगे।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।