
ABN : अनलॉक 5 की गाइडलाइंस में गृह मंत्रालय ने सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को 15 अक्टूबर से खोलने की इजाज़त दी थी. अब स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी सलाह और सुझाव के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सिनेमाघरों के संचालन के लिए SOP जारी कर दी है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सिनेमाहॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे. यानी अगर 200 लोगों के बैठने की सीटिंग होगी तो हॉल में सिर्फ 100 लोग ही बैठेंगे.सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने बताया कि हॉल में सिनेमा देखने के दौरान लोगों को मास्क लगाना जरूरी होगा और बीच की एक सीट खाली रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि हॉल में एक शो से दूसरे शो के बीच भी पर्याप्त टाइमिंग रखनी होगी. शो के बाद पूरे हॉल को सैनिटाइज करना होगा. उन्होंने कहा कि शो शुरू होने से पहले और इंटरवल के दौरान सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ से तैयार किए गए कोरोना के संबंध में लोगों को जागरूक करने वाली 1 मिनट की फिल्म दिखाना भी जरूरी होगा.उन्होंने कहा कि हॉल के अंदर टेम्परेचर का भी खास ध्यान रखना होगा और यह 23 से 25 डिग्री के बीच में ही होना चाहिए. उन्होंने इसके साथ-साथ इंटरवल के दौरान ज्यादा लोगों के निकलने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इंटरवल के दौरान कोशिश की जाए की कम से कम दर्शक ही बाहर आएं. इसके अलावा सिर्फ पैक्ड फुड की ही इजाजत होगी.#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।