
ABN : हरियाणा सरकार ने अगले छह महीनों में 50 हजार युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में जॉब देने का लक्ष्य तय किया है। इसके साथ-साथ सरकार प्रदेश के होनहार युवाओं का चयन कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन कोचिंग भी दिलवाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने कुछ ऐसे ऑनलाइन पोर्टल का चयन किया है जो अच्छे स्तर की ऑनलाइन कोचिंग युवाओं को करवाते हैं।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिभावान युवाओं के हुनर को ‘कॉरपोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी’की सहायता से ऑनलाइन कोचिंग दिलाकर उनकी योग्यता एवं रुचि के अनुसार तराशेगी। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र में अगले 6 माह में 50 हजार युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य है।डिप्टी सीएम ने बताया कि कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में कुछ युवा मात्र एक-दो अंकों के अंतर से पास होने से वंचित रह जाते हैं, ऐसे युवा भी प्रतिभाशाली होते हैं। राज्य के इन प्रतिभावान युवाओं को तराशने व उनके जोश को सफलता में बदलने के लिए प्रदेश सरकार उनको कोचिंग देगी।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर 15 जुलाई को रोजगार विभाग के जिस ‘रोजगार पोर्टल’ एवं ‘कॉल-सेंटर’ का अनावरण किया गया था। उसका बहुत अच्छा रिस्पांस आ रहा है। इस पोर्टल में राज्य के करीब 13 लाख बेरोजगार युवाओं का डाटा एकत्रित किया गया है। कॉल सेंटर के माध्यम से पोर्टल में पंजीकृत युवाओं से उनकी नौकरी के लिए विभाग, वेतन, स्थान आदि पर विचार जाने गए। इसमें लगभग एक लाख युवाओं से उनकी वरीयता पूछी गई, करीब 30 हजार युवाओं ने अच्छी रुचि दिखाई तथा मार्गदर्शन मांगा।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।