
ABN : हरियाणा सरकार ने 7 आईएएस व 79 एचसीएस के तबादला व नियुक्ति आदेश तत्काल प्रभाव से जारी किए गए हैं। एसडीएम को बड़े पैमाने पर बदला गया है। आदेशानुसार एचसीएस केके भादू को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का विशेष कार्य अधिकारी लगाया गया है। वह राजस्व एवं आपदा प्रबंधन व पंचायत एवं विकास विभाग के विशेष सचिव का जिम्मा पहले की तरह देखते रहेंगे। रंजीत कौर को एडीसी यमुनानगर, महाबीर प्रसाद को सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए नूंह, अमर दीप सिंह सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए सोनीपत, अमरदीप जैन को सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए फरीदाबाद लगाया है। आशिमा सांगवान ज्वाइंट सीईओ जीएमडीए गुरुग्राम होंगी। सुभीता ढाका को सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए झज्जर, जयदीप कुमार को सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए फतेहाबाद, अनुराग ढालिया को सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए अंबाला, नवीन आहूजा को सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए यमुनानगर की जिम्मेदारी मिली है। मनीषा शर्मा एसडीएम बादशाहपुर, कमलप्रीत कौर सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए कैथल, अमित कुमारसीईओ जिला परिषद व डीआरडीए पलवल, प्रदीप कुमार सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए भिवानी, अनु सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए गुरुग्राम, विवेक चौधरी सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए पानीपत, दलबीर सिंह सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए जींद, अश्वनी मलिक सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए कुरुक्षेत्र, शालिनी चीतल सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए हिसार, रीगन कुमार एसडीएम कलायत होंगे। रीगन निलंबित चल रहे थे। बहाली के बाद पहली नियुक्ति है। सतीश यादव सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए रोहतक, पूजा छनवारिया एमडी शूगर मिल कैथल, राजेश कुमार सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए सिरसा, त्रिलोक चंद सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए रेवाड़ी, तरुण कुमार सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए महेंद्रगढ़, गौरव कुमार सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए करनाल, मीनाक्षी दहिया उप सचिव शहरी स्थानीय निकाय, रिचा एसडीएम पंचकूला, रोहित यादव एमडी एग्रो इंडस्ट्रीज व विजेंदर हुड्डा एसडीएम समालखा लगाए गए हैं। सुरेंद्र पाल को एसडीएम गन्नौर, संदीप अग्रवाल को एसडीएम होडल, सुरेंद्र सिंह को कोऑपरेटिव शुगर मिल सोनीपत का एमडी, अश्वनी कुमार को एसडीम डबवाली जितेंद्र कुमार को ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम गुरुग्राम, भूपेंद्र सिंह को फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का ज्वाइंट सीईओ, सुमन भांकर को जीएम हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम, मनीष फोगाट को एसडीएम तोशाम, बेलिना को एसडीएम बल्लभगढ़, सुशील कुमार को एसडीएम रादौर की जिम्मेदारी मिली है। शंभू को एसडीम नारनौल, आशीष कुमार को कोऑपरेटिव शुगर मिल गोहाना का एमडी, अदिति को कोऑपरेटिव शुगर मिल करनाल का एमडी, जितेंद्र कुमार को एसडीएम फरीदाबाद प्रदीप कुमार को एसडीएम, पटौदी विनेश कुमार को एसडीम बिलासपुर, संजय कुमार को एसडीएम करनाल, कुलभूषण बंसल को एसडीएम फतेहाबाद, कपिल कुमार को एसडीएम थानेसर, मनोज कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट भिवानी, विजया मलिक को सिटी मजिस्ट्रेट करनाल, वीरेंद्र सिंह ढुल्ल को सिटी मजिस्ट्रेट कुरुक्षेत्र, लक्ष्मीनारायण को सिटी मजिस्ट्रेट महेंद्रगढ़, सुरेंद्र सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट रोहतक, कृष्ण कुमार को जीएम रोडवेज फरीदाबाद, उदय सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट सोनीपत, संदीप कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट सिरसा, अशोक कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट अंबाला, धीरज चहल को सिटी मजिस्ट्रेट पंचकूला, नरेश कुमार को एसडीएम तावड़ू, प्रकाश को सिटी मजिस्ट्रेट गुरुग्राम, हितेंद्र कुमार को एसडीएम बहादुरगढ़ सुभाष चंद्र को नगर निगम सोनीपत का ज्वाइंट कमिश्नर, कुलबीर सिंह को एसडीएम पुनहाना, अनिल कुमार जून को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला का ईओ, संजय बिश्नोई को एसडीएम नरवाना, प्रवीण कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट झज्जर, नवदीप सिंह को ज्वाइंट कमिश्नर बल्लभगढ़ नगर निगम, दर्शन कुमार को एचएसवीपी जगाधरी का ईओ, दिनेश को सिटी मजिस्ट्रेट पलवल व सुरेश कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट दादरी नियुक्त किया गया है। अंजू चौधरी को सीईओ गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड का अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। रितु को मुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, मनोज कुमार एडीसी पानीपत, प्रीति एडीसी भिवानी, साहिल गुप्ता एसडीएम असंध, स्वप्निल रविंद्र पाटिल एसडीएम पानीपत, वैशाली शर्मा को एसडीएम नारायणगढ़ लगाया गया है।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews