
ABN :हरियाणा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब सचिवालय को भी एक साल तक रोजाना सैनिटाइज कराने का फैसला लिया गया है। हालांकि इस दौरान सचिवालय में कामकाज बंद नहीं होगा। पूरी सावधानी के साथ सरकारी कामकाज जारी रखा जाएगा। सचिवालय में कुल 8 फ्लोर हैं। जहां सभी सरकारी विभागों के मुख्यालय समेत मुख्यमंत्री, सभी मंत्रियों, मुख्य सचिव तमाम प्रशासनिक सचिवों व अन्य सीनियर आईएएस अफसरों के कार्यालय भी मौजूद हैं। इसके अलावा बहुमंजिला हरियाणा का नव सचिवालय भी बना हुआ हैं। इसमें भी कई सीनियर आईएएस अफसरों के कार्यालय मौजूद हैं। सरकार ये काम एक साल के कांट्रैक्ट पर करवाएगी। जिसके अंतर्गत लाइब्रेरी, रैंप पोर्शन, ग्राउंड फ्लोर, वीआईपी गेट, सभी सीढ़ियां, प्रवेश लांज, कैटवॉक रैंप, कॉरिडोर, विंडो पेंस तमाम कमरों के दरवाजे, शौचालय, सभी कैंप कार्यालय, सभी अफसरों व मंत्रियों के कार्यालयों समेत सचिवालय का कोना-कोना रोजाना सैनिटाइज किया जाएगा। 30 अगस्त 2021 तक यह काम रविवार को छोड़कर रोजाना चलेगा।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews