
ABN: हरियाणा सरकार ने महिलाओं व बच्चों को कुपोषण, एनीमिया से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री दूध उपहार और महिला एवं किशोरी सम्मान योजना शुरू कर दी। सीएम मनोहर लाल ने इनका शुभारंभ किया।सीएम ने सभी डीसी से कहा कि वे मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना को फ्लैगशिप कार्यक्रमों में शामिल करें। महिलाओं और बच्चों की एनीमिया, कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए अथक प्रयास किए जाएं। सीएम ने दूध उपहार योजना के तहत तीन बच्चों और दो महिलाओं को सुगंधित दूध पाउडर व महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के लाभार्थियों को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन के पैकेट वितरित किए।
दूध उपहार योजना के तहत 1 से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को फोर्टिफाइड सुगंधित दूध पाउडर दिया जाएगा। महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत 11 लाख 24 हज़ार 871 बीपीएल परिवारों की 10-45 वर्ष तक की किशोरियों व महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन दिए जाएंगे। सीएम ने कुपोषण और एनीमिया की समस्या पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत लगभग 22.50 लाख महिलाओं और किशोरियों को एक साल तक हर महीने मुफ्त सैनिटरी नैपकिन का एक पैकेट दिया जाएगा, जिसमें 6 नैपकिन होंगे। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने भी एक योजना तैयार की है जिसके तहत 6.50 लाख छात्राओं को हर महीने छह सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाएंगे। वर्तमान राज्य सरकार 4-एस यानी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वावलंबन पर ध्यान केंद्रित करते हुए काम कर रही है। इसमें एक और एस यानी स्वाभिमान को भी शामिल किया गया है। साथ ही महिला और बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर के लिए ऑनलाइन स्थानांतरण नीति लांच की।महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि इन दोनों योजनाओं पर हर साल 256 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।