
ABN :स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सभी लोग अब जान गए हैं कि कोरोना से बचने के लिए क्या-क्या उपाय करने हैं और लोग बचाव के उपाय कर भी रहें हैं। इस कार्य में हमें और सजग तथा सावधान रहने की जरूरत हैं। गृह मंत्री अपने निवास स्थान पर मिलने आए लोगों से बात कर रहें थे। उन्होनें कहा कि हमारे सांझे प्रयास रंग लाएगें और हम कोरोना को हराकर ही दम लेगें।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी सरकार शुरू से ही कोरोना के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर लड़ाई लड़ रही हैं। डॉक्टर, पैरावालंटियर, नर्सें, सफाई कर्मी, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता सहित सभी का अच्छा सहयोग मिल रहा हैं। यहीं कारण है कि प्रदेश में कोरोना पीडि़तों का रिकवरी रेट अन्य राज्यों की तुलना में बहुत अच्छा हैं। टेस्टिंग मशीनों की भी काई कमी नहीं हैं। काफी लोग कोरोना को हराकर ठीक होकर अपने घर लौट चूकें हैं। इससे अन्य में भी हौसला बढ़ता है और लडऩे की ताकत मजबूत होती हैं। गृह मंत्री ने कहा कि जब भी देश पर कोई भी आपदा आई है तब देशवासियों से कंधे से कंधा मिलाकर उसका मुकाबला करते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि कोराना कोविड भी एक ऐसा ही अदृश्य दुश्मन है जिसका हमें मुकाबला करना है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सुखद की बात है कि प्रदेश में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर है। हमारे यहां अन्य राज्यों के मुकाबले कोराना संक्रमित मरीज जल्द ठीक होकर सकुशल अपने घर गए है। प्रदेश सरकार ने इस वायरस के बचाव बारे पुख्ता प्रबंध किए हैं। उन्होंने कहा कि वह घबराएं नहीं बल्कि सावधानी का ध्यान रखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जो हिदायतें है उनकी पालना करते हुए स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी इसकी पालना के लिए प्रेरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि अनलॉक 2 के तहत अधिकतर गतिविधियां खुल चुकी हैं तथा इसके चलते लोगों की आवाजाही भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में हम और मजबूती से एहतियात बरतने की जरूरत है। सामाजिक दूरी, मास्क व सैनीटाईजर का प्रयोग करते हुए हमें इस संक्रमण से बचना है, यही एकमात्र उपाए है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के सहयोग से इस वायरस के फैलाव पर काबू पाया जा सकता है, इसलिए लोग एहतियात बरतें, इसमें हम सबकी भलाई है। #SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews