
ABN : सोनीपत में कोरोना का कहर जारी है। मुरथल के ढाबों व होटलों में कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला भी जारी है। यहां छह ढाबों व होटलों पर काम करने वाले 13 और कर्मी संक्रमित मिले हैं। गांव बढ़मलिक में सबसे ज्यादा 18 नये केस सामने आए हैं। जिन ढाबों पर कोरोना के केस मिले हैं, उनको सील कर नोटिस दिए गए हैं।जिले में सोमवार को 153 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिससे इनकी संख्या 5509 तक पहुंच गई है। सोमवार को 56 मरीजों के ठीक होने पर छुट्टी मिल गई। इस तरह 4246 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1221 का इलाज चल रहा है। डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अंतर्गत वर्धमान कालोनी में एक, ग्लोबल सिटी में एक, प्रगति नगर में एक, सेक्टर-23 में एक, मेप्सको सिटी में एक, आठ मरला में एक, नंदवानी नगर में एक, कैलाश कालोनी में एक, पटेल नगर में एक, इंडियन कालोनी में एक, इंद्रगढ़ी गोहाना में चार, सेक्टर-13 में एक, सेक्टर-14 में दो, हरि मोहल्ला गन्नौर में एक, सेक्टर-15 में तीन, सेक्टर-16 में एक, भगवान नगर गन्नौर में दो, गांधी नगर गन्नौर में तीन, बजाज फाइनेंस गन्नौर में एक, मयूर विहार में एक, आदर्श नगर गोहाना में दो, चावला कालोनी में तीन, गोहाना के ओल्ड अनाज मंडी में पांच, गोहाना में तीन, सिविल रोड पर एक, गुढ़ा रोड पर एक, विष्णु नगर में एक, ओल्ड बस अड्डे पर एक, उत्तम नगर में तीन, देवीपुरा में एक, खटीक मोहल्ला में एक, न्यू तारा नगर सोनीपत में दो, अशोक नगर में एक, सुदामा नगर में एक, नरेंद्र नगर में दो, सेक्टर-12 सोनीपत में दो, चार मरला में एक, काठमंडी में दो, बाबा कालोनीमें एक, जिला कारागार में चार व आदर्श नगर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र के तहत गांव बढ़मलिक में 18, सीआरपीएफ कैंप में एक, कबीरपुर में दो, कुंडली में दो, किंग्सबरी टीडीआई कुंडली में दो, शहजादपुर में एक, गढ़ी उजाले खां में एक, भैंसवान में एक, नगर गांव में एक, हुल्लाहेड़ी में एक, गढ़-शहजानपुर में एक, गढी ब्राह्मणान में एक, अहीर माजरा में एक, तेवड़ी में एक, गढ़ी-झंझारा में एक, राई में एक, राठधना में एक, फाजिलपुर में छह, कुमासपुर में एक, कामी में एक, नांगल में एक, बैंयापुर में एक, मुंडलाना में एक, सैनीपुरा में एक, सिरसाढ़ में एक, मातंड़ में तीन, रिंढाना में एक, ढूराना में एक, बुटाना में एक, यूके गढ़ी में एक, नूरन खेड़ा में एक, बरोदा में दो, एसएन गढ़ी में छह समेत अन्य जगहों पर छह लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एसडीएम विजय सिंह ने बताया कि सुखदेव व गरम धरम ढाबे पर काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सभी ढाबों पर कर्मियों की जांच कराई गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट में मुरथल स्थित झिलमिल ढाबे पर एक, पहलवान ढाबे पर पांच, आहुजा ढाबे पर एक, कुबेर होटल में तीन, साहब ढाबा गन्नौर में दो, पंजाब-हिमाचल ढाबे में एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है। एसडीएम ने बताया कि इन सभी ढाबों को सील कर दिया गया है और इनको नोटिस दिए गए हैं। इनके नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।