
सी एम ने जिला रोज़गार अधिकारी को किया ससपेंड #SHARE #COMMENT हरियाणा के करनाल जिले में वीरवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुला दरबार लगाया। इसमें जिला रोजगार अधिकारी और बिजली निगम के क्लर्क को निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे तो सीएम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने की घोषणा कर दी। करीब आठ माह बाद करनाल से विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल में खुला दरबार लगाया। डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में लगे इस दरबार में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया। साथ ही केवल एक दिन पहले दिए गए टोकन से 100 शिकायतें सीएम ने सुनी।दरबार में आने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहा। इसकी जिम्मेदारी पुलिस को दी गई थी, यदि किसी के पास मास्क नहीं है तो सभागार परिसर में भी मास्क उपलब्ध करवाए गए। डीसी निशांत यादव और एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया समेत अधिकारियों ने ऑडिटोरियम पर पूरी नजर रखी।