
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटीईटी परीक्षा 2020 के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर नजर बनाए रखें।पूर्व के ऑफिशियल नोटिफिकेशन में सीटीईटी 2020 प्रवेश पत्र जून 2020 के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाने की बात कही गई थी। हालांकि, सीबीएसई ने प्रवेश पत्र जारी करने की कोई तिथि साझा नहीं की थी। नोटिफिकेशन के अनुसार प्रवेश पत्र जून 2020 के तीसरे सप्ताह में ऑनलाइन जारी किया जाना है। ऐसे में वेबसाइट पर किसी भी समय प्रवेश पत्र जारी किए जा सकते हैं। केंद्रीय शिक्षा माध्यमिक बोर्ड द्वारा सीटीईटी 2020 परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई 2020 को निर्धारित किया गया है।