
ABN : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास में भी कोरोना पहुंच गया है। सीएम की सिक्योरिटी में लगे 8 कमांडो सहित 9 लोग पॉजिटिव मिले हैं। एक दिन पहले सीएम के आईटी सलाहकार ध्रूव मजूमदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। वहीं, करनाल में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद भी संक्रमित हैं।
करनाल में कार्यक्रमों के दौरान आनंद भी सीएम के साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री की कोठी पर कमांडो के संक्रमित मिलने के बाद उनके संपर्क में आने वाले 45 लोगों को ट्रेस करके उन्हें पंचकूला में क्वारंटाइन किया गया है। सीएम की कोठी पर एक 49 वर्षीय व्यक्ति, 24 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय युवक, 31 वर्षीय युवक, 33 वर्षीय व्यक्ति, 38 वर्षीय व्यक्ति, 55 वर्षीय व्यक्ति और 36 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हजार 536 पहुंच गई है। एक दिन में सर्वाधिक मरीजों के पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए बुधवार को प्रदेश में 24 घंटों की अवधि में 1180 नये केस मिले। इस अवधि में 758 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 84.23 प्रतिशत है। अभी तक कुल मरीजों में से 42 हजार 56 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना से 10 और लोगों की जान गई है।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews