
ABN : CBSE की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर बोर्ड का बड़ा फैसला। इस बार कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए अब कहीं और घुमने का आवश्यकता नहीं है। छात्र अपने ही स्कूल में जाकर कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे। पहली बार ऐसा होगा जब कंपार्टमेंटल परीक्षा होम सेंटर पर ली जाएगी।इसी के मद्देनजर ये परीक्षाएं सितंबर माह में आयोजित की जाएगी।
स्कूल से 10 से 15 छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होंगे। इन छात्रों को अपने ही स्कूल में परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन लेने के बाद छात्रों की सही संख्या का पता लगाकर फिर उसी के अनुसार फिर एडमिट कार्ड जारी किए जाएगें। छात्रों को परीक्षा केंद्र की जानकारी उनके एडमिट कार्ड से मिलेगी। कंपार्टमेंटल परीक्षा में छात्रों की संख्या कम रहेगी इसलिए प्रश्न पत्र ऑनलाइन ही केंद्रों पर भेजा जायेगा। परीक्षा के दिन ऑनलाइन प्रश्न पत्र संबंधित विषयों के भेजे जाएंगे। इसके लिए सभी केंद्राधीक्षकों को यूजर आईडी और पासवर्ड दिये जाएंगे। #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।