
स्वच्छ भारत मिशन की टीम और नगर परिषद अंबाला सदर की नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) सिंगल यूज पॉलिथीन के इस्तेमाल की शिकायत पर बाजार में पोह्ची। शनिवार और रविवार दो दिनों में टीम ने सिंगल यूज पॉलिथीन का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों पर करवाई करते हुए 10 हजार तक के चलान काटे। टीम की को-ऑर्डिनेटर रितु शर्मा ने बताया के प्लास्टिक मैनेजमेंट रूल्स के तहत ये चालान काटे जा रहे है। इसके तहत पुरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बेन लगा हुआ है। अब शादी व् अन्य समारोह में भी एनजीटी और स्वच्छ भारत मिशन की टीम करवाई करेगी और उन्होंने लोगो से अपील भी की के वह सिंगल उसे पॉलिथीन का इस्तेमाल ना करें।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।