
ABN : कोरोना महामारी से इस वक्त पूरा देश लड़ रहा है, लेकिन देश की राजधानी संक्रमण के दूसरी लहर से लड़ रही है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि दिल्ली अगले कुछ दिनों में तीसरी लहर भी देख सकती है। वजह है 15 दिन बाद त्योहार शुरू होना। आशंका जताई जा रही है कि दीपावली, नवरात्र समेत अन्य त्योहारों के साथ-साथ सर्दी के आगाज से संक्रमण की गति में बदलाव हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो दिल्ली में तीसरी बार कोरोना की रफ्तार देखने को मिल सकती है।आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के के अग्रवाल का कहना है कि त्योहारी सीजन में लोगों ने सतर्कता नहीं बरती तो संक्रमण का प्रसार बढ़ सकता है। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल का कहना है कि दिल्ली ही नहीं, बल्कि सभी राज्यों को त्योहार के वक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर आने वाले दिनों में सतर्क नहीं रहे तो अब तक जो भी मेहनत की है उस पर पानी फिर सकता है।दिल्ली में फिलहाल कोरोना का दूसरा पीक चल रहा है। बीते 16 सितंबर से राजधानी में रोजाना मिलने वाले संक्रमित मरीजों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इतना ही नहीं इसी पीक में दिल्ली में एक दिन में साढ़े चार हजार मरीज मिलने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया गया। राहत की बात यह है कि बीते एक सप्ताह से संक्रमण दर में कमी आई है। दिल्ली के अलावा केरल, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना का दूसरा पीक देखने को मिल रहा है।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।