
ABN : गृहमंत्री अनिल विज ने तीज के त्यौहार पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भारत त्योहारों का देश है। समय-समय में हमारी संस्कृति के संवाहक त्यौहार हमें अपने अतीत के सामाजिक मूल्यों के साथ-साथ बदलते परिवेश में नई सीख देने का काम करते हैं। त्यौहार हमारी संस्कृति की पे्ररक पहचान हैं। आज के दिन हमें समाज सेवा के संकल्प के साथ-साथ कोरोना को खत्म करने का संकल्प भी लेना चाहिए। हम सबके साझे प्रयास कोरोना को खत्म करने में सहायक सिद्घ होगें। वे अपने निवास स्थान पर कार्यकत्र्ताओं से बात कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा बेहतरीन प्रयास किए जा रहें हैं। हरियाणा प्रदेश प्रयासों की कड़ी में अग्रिम पंक्ति में डटा हुआ हैं। सभी विभाग अपने-अपने तरीके से बहुत अच्छा काम कर रहें हैं। समाज और राष्ट्र सेवा में लगे ऐसे लोग बधाई के पात्र है। सभी को चाहिए कि वे कोरोना के विरुद्ध आर-पार की लड़ाई लड़ रहें ऐसे योद्घाओं का हौसला बढ़ाते हुए उनका भरपूर सहयोग करें। उन्होनें यह भी कहा कि सभी को चाहिए कि वे अपने घरों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों में भी सफाई रखने में सहयोग करें।उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में उपकरण सरकार के पास हैं। इस विषय को लेकर किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं हैं। कोरोना को लेकर डरने के नहीं बल्कि सहयोग देने की जरूरत हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई लोगों के प्रयास फलीभूत हो रहे हैं। आने वाले समय में हम सभी कोरोना के संक्रमण को रोकने में पूरी तरह कामयाब होगें। उन्होनें लोगों से अपील की कि वे घरों में रहें। सामाजिक दूरी की पालना करें, सैनिटाईजर इत्यादि का समय-समय पर प्रयोग करते रहें। साबुन से हाथ धोंए, इस प्रकार की हिदायतों की पालना करते हुए हम कोरोना पर शीघ्र विजय पाने में कामयाब होगें।कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी एक मूल मंत्र है। इसके साथ-साथ हमें मास्क व सैनीटाईजर को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना है। एहतियात के तौर पर हमें सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए अन्य सभी हिदायतों की पालना शत प्रतिशत करनी है। #SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews