
ABN :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 जुलाई को देश के सबसे बड़े सोलर प्लांट रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना का वीडियो कान्फ्रेंसिंग से लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आरंभ होगा। अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना की कुल क्षमता 750 मेगावाट है। इसमें पूरी क्षमता से बिजली का उत्पादन हो रहा है।यह एशिया की सबसे बड़ी सौर परियोजना है। इस परियोजना के लिए रीवा जिले की गुढ़ तहसील में 1270.13 हेक्टेयर शासकीय राजस्व भूमि व 335.7 हेक्टेयर निजी भूमि उपलब्ध कराई गई है। इस परियोजना का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा विकास निगम तथा भारत सरकार की संस्था सोल एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया की संयुक्त वेंचर कंपनी रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। परियोजना की कुल लागत 4500 करोड़ रुपये है। यह देश का एकमात्र सोलर पार्क है।
प्रधानमंत्री की वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष से केंद्रीय ऊर्जा तथा नवकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह तथा सचिव भारत सरकार ऊर्जा मंत्रालय इंदु शेखर चतुर्वेदी शामिल होंगे। सोलर परियोजना के लोकार्पण समारोह में भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्य सचिव इकबाल सिंह वैस, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम दीपक सक्सेना शामिल होंगे। परियोजना स्थल से वीडियो कांफ्रेंसिंग में सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा, विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल, विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह तथा प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम का समापन दोपहर 12 बजे होगा।
अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना का प्रधानमंत्री वीडियो कान्फ्रेंर्सिग से 10 जुलाई को लोकापर्ण कर रहे हैं। इसके लिए सभी तैयारी की जा रही हैं। यह प्लांट पूरी तरह से तैयार है और बिजली का पूरा उत्पादन हो रहा है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।