
ABN : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की नारायणगढ़ पहुँचे जहां उनका सैंकड़ों फ्रंट सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर शांडिल्य ने सन्नी उपाध्याय को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया का राष्ट्रीय सचिव व हिमाचल का प्रभारी नियुक्त किया । वही पत्रकारों से बातचीत करते हए वीरेश शांडिल्य ने कहा कि कश्मीर घाटी में जहाँ भी सबसे ज्यादा आतंकवाद है उस विधानसभा से चुनाव लड़ने हेतु जल्द भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह व कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से । शांडिल्य ने कहा अगर मोदी व शाह आदेश देंगे तो कश्मीरी आवाम व कश्मीर के विकास हेतु वह बिना किसी सुरक्षा व निडरता से कश्मीर में चुनाव लड़ेंगे व कश्मीरी आवाम को मोदी व शाह की सोच के साथ जोड़ेंगे व कश्मीर के लोगों से आतंकवादियों का भय खत्म करेंगे ।
शांडिल्य ने कहा एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद का मसूद अजहर पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड है उन्होंने कहा भारत सरकार अब देर न करें व पाकिस्तान में अमेरिका की तरह ऑपरेशन कर मसूद अजहर,हाफिज सईद व सलाउद्दीन को ओसामा बिन लादेन की तरह मौत के घाट उतारकर इन आतंकियों को कूड़े के ढेर पर संसद भवन के बाहर जलाया जाए । शांडिल्य ने कहा भारत सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकियो का सफाया करने ने सक्षम है । उन्होंने कहा यह बड़ा कदम भी मोदी के नेतृत्व में भी संभव है इसलिए बिना देर किए आतंकियों को करारा जवाब दिया जाए । वही श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा भी खालिस्तान का समर्थन करने पर व दरबार साहिब में खालिस्तान की अरदास को जायज ठहराने पर आग बबूला होते हुए कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह पवित्र श्री अकाल तख्त की मर्यादा का ध्यान नही रख सकते पर उन्हें श्री अकाल तख्त की मर्यादा का पूरा ख्याल है । उन्होंने कहा ज्ञानी हरप्रीत सिंह अकाल तख्त के जत्थेदार पद से इस्तीफा देकर खालिस्तान की मांग करें उन्हें मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा । उन्होंने कहा जत्थेदार हरप्रीत सिंह जैसे धर्म के ठेकेदार हिन्दू-सिख के नौं-मांस के रिश्तों को तार-तार कर रहे है । वही उन्होंने कहा जो दरबार साहिब में 1984 में ब्लू स्टार ऑपरेशन में मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाला का गुरुद्वारा है उसे वह हटवाने के लिए कोरोना महामारी खत्म होने के बाद दरबार साहिब अमृतसर में धरने पर बैठेंगे व पूरे देश के गुरुद्वारो से भिंडरावाला की फोटो उतरवाने की मुहिम छेड़ेंगे । शांडिल्य ने कहा गुरु साहिब ने कहा था सब सिखन को हुक्म है गुरु मान्यो ग्रँथ पर जहां गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश होता है वहां किसी कीमत पर एक आतंकवादी की फोटो नही लगाने दी जाएगी और किसी कीमत पर किसी भी आतंकवादी का स्थान वह दस गुरुओं से ऊपर वह नही होने देंगे चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी देनी पड़े । वही उन्होंने कहाँ केंद्र सरकार स्पष्ट करें कि जरनैल सिंह भिंडरावाला शहीद है या आतंकी और वही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि भिंडरावाला को आतंकवादी कहने पर देश मे जितने हिन्दू नेताओ पर मामले दर्ज है उन्हें रदद् किया जाए । इस मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर, संजीव सेठ,सुरेंद्रपाल केके,सुरेश शर्मा,शिवरंजन आजाद,आशीष भट्ट,अंकित राणा,सुशील गुज्जर,विजय बहल,कुलदीप गुज्जर,निखिल कल्याण,दीपक भोले,विक्रांत राणा,जोनी सैनी,सिद्धार्थ वालिया,हन्नी सहगल,नितिन सैनी,दक्ष अग्रवाल समेत फ्रंट के सैंकड़ों सदस्य मौजूद थे l #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।