
ABN : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को लंग कैंसर हो गया है. लीलावती अस्पताल से इलाज करा कर संजय दत्त हाल ही में डिस्चार्ज हुए थे. इसके बाद से की उनके कैंसर को चर्चाएं हो रही थीं. फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी हैं कि संजय दत्त को लंग कैंसर हो गया है. कोमल नाहटा ने बताया कि संजय दत्त के फेफड़ों में पानी भर गया था. उसे निकाला गया फिर टेस्ट करके स्टेज 4 का कैंसर डिटेक्ट किया गया. बताया जा रहा है कि संजय दत्त कैंसर के इलाज के लिए जल्द अमेरिका रवाना हो सकते हैं.
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. 8 अगस्त को संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.अस्पताल में दाखिल कराते ही 61 वर्षीय संजय दत्त का कोविड-19 एंटीजेन टेस्ट किया गया था, जो नेगेटिव रहा था. उनका स्वैब टेस्ट भी लिया गया था, जिससे पता चलेगा कि वो कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हैं या नहीं.#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews