
ABN :अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने शुक्रवार सैक्टर-8 व 9 के डिवाईडर के नजदीक शहीद सरदार उद्यम सिंह के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किए। विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर कहा कि भारत माता के महान अमर सपूत सरदार उद्यम सिंह पर पूरे भारत वासियों को गर्व हैं। उन्में देश भक्ति की भावना का जनून भरा हुआ था। उन्होनें कहा कि सरदार शहीद उद्यम सिंह ने ब्रिटिश राज में या यू कहें गुलामी के राज में संकल्प ही सिद्धी के तहत प्रण लिया था और जलियांवाला बाग में एकत्रित हुए निहत्थे लोगों की हत्या का बदला लेने की ठानते हुए जरनल डायर को मारकर साहासिक वीर होने का परिचय दिया। उनके बलिदान से पूरा भारत अपने आप का गौरवान्तित महसूस कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी युवा पीढ़ी को वीर शहीदों के इतिहास के बारे में जागरूक करना चाहिए। उन्होनें इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम मन्दिर का शिलान्यास होगा जो कि पूरे भारत वासियों के लिए दीपावली पर्व के बराबर हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे संस्कार और संस्कृति की लड़ाई थी व राम मन्दिर का निर्माण हमारे पूर्वजों का सपना था, जो अब साकार होने जा रहा हैं।इस मौके पर सैक्टर-10 वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान प्रभु दयाल गोयल, पुनीत सिंह थिंड, अनुभव अग्रवाल, मनदीप राणा, एनपी गुप्ता, संदीप सचदेवा, जेएस राठौर, रितेश गोयल, दलजीत पुनीया, एसपी गोयल, गुरविन्द्र सिंह मानकपुर, अर्पित अग्रवाल, प्रीतम गिल, नरेन्द्र भलौटिया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।