विधायक असीम गोयल ने बांटे 330 टैबलेट , प्रेम नगर के सरकारी स्कूल में बांटे गए टैबलेट हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दसवीं और बारहवीं के छात्रों को टेबलेट वितरित करने का सिलसिला जारी है। आज अंबाला में तो सरकारी स्कूलों के लगभग 333 छात्रों व अध्यापकों को टेबलेट बांटे गए। कार्यक्रम में शिरकत कर भाजपा विधायक असीम गोयल ने खुद बच्चों को टेबलेट बांटे भाजपा विधायक ने कहा कि 5 लाख टेबलेट बांटने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा वहीं कांग्रेसी नेताओं द्वारा राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन करने पर असीम गोयल ने कहा कि कांग्रेस नेता एक परिवार की गुलामी में इतने मदमस्त हो चुके है कि भ्रष्टाचार को ही सही बता है ।
होम
विधायक असीम गोयल ने बांटे 330 टैबलेट , प्रेम नगर के सरकारी स्कूल में बांटे गए टैबलेट