
ABN : हरियाणा विधानसभा के 26 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही प्रवेश मिलेगा। रिपोर्ट के बिना किसी भी आम या खास को विधानसभा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सदन पटल पर रखा जाने वाला हर दस्तावेज सैनिटाइजेशन मशीन से गुजरेगा। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मानसून सत्र को कोविड प्रूफ बनाने के प्रबंध पूरे कर लिए हैं। ज्ञान चंद गुप्ता ने इंतजाम का जायजा लेने के लिए सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर सत्र संपन्न करने के लिए व्यापक विचार विमर्श हुआ। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में गुप्ता ने कहा कि विधानसभा के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का कोविड टेस्ट परिसर में ही किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से उनकी बात हो गई है। कर्मचारियों का यह टेस्ट निशुल्क होगा। सभी विधायक अपनी निकटवर्ती कोविड लैब में यह टेस्ट करवाएंगे। गुप्ता ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और सीपीडब्ल्यूडी की ओर से जारी हिदायतों का पूरा पालन किया जाएगा। इसके मद्देनजर किसी भी विधायक के साथ उनके सहायक या समर्थक सत्र के दौरान विधानसभा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। आवश्यकता होने पर मंत्रियों को ही निजी सचिव साथ लाने की अनुमति होगी। इसके साथ ही हरियाणा विधान सभा के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब जनता की ओर से एक भी दर्शक इसमें शामिल नहीं होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने सचिवालय की सामान्य शाखा को निर्देश दिए हैं कि यहां आने वाले प्रत्येक कागज को सैनिटाइज किया जाए। इसके लिए विधानसभा सचिवालय यूवी आधारित सैनिटाइजेशन मशीन खरीदेगा। यह ऐसी मशीन होगी जो पूरी फाइल को एक साथ सैनिटाइज कर सकेगी। सत्र के दौरान जितने भी व्यक्ति सचिवालय परिसर में होंगे, सबको व्यक्तिगत रूप से सैनिटाइजर की छोटी बोतल व मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा। विधानसभा के प्रवेश द्वार पर जूतों को कवर करने की मशीन भी लगाई जाएगी। सुरक्षा शाखा यह सुनिश्चित करेगी कि विधानसभा परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल हो व ब्लूटूथ चालू रहे। विधानसभा सत्र शुरू होने से दो दिन पहले सेक्टर 3 स्थित हरियाणा एमएलए हॉस्टल को पूरी तरह से खाली करवा लिया जाएगा। दो दिन में हॉस्टल का चप्पा-चप्पा सैनिटाइज होगा। साथ ही विधान सभा का सदन, सचिवालय के कमेटी रूम, अध्यक्ष कार्यालय तथा अन्य सभी कक्ष भी सैनिटाइज होंगे। मानसून सत्र के दौरान जहां चिकित्सीय टीम विधानसभा सचिवालय में मौजूद रहेगी, वहीं हरियाणा कैंटीन में आयुष विभाग की ओर से तय मानकों वाले काढे की भी विशेष व्यवस्था रहेगी। इसके लिए आतिथ्य सत्कार विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। विधायकों को जलपान देने वाले कैंटीन कर्मचारियों को भी विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है। कोई भी कर्मचारी दस्ताने और मास्क के बिना परिसर में नजर नहीं आएगा।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।