
ABN : हरियाणा सरकार ने नौवीं से 12 वीं कक्षा तक के लाखों विद्यार्थियों को बड़ी राहत देते हुए नई कक्षाओं में दाखिले के लिए समयावधि बढ़ा दी है। सरकार ने यह फैसला कोरोना के कारण पिछले कई माह से घर में बैठे विद्यार्थियों की मांग पर लिया है।स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किए पत्र में कहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद छात्रों के दाखिले की समयावधि बढ़ाई गई है।पत्र के अनुसार कोरोना के चलते अब नौवीं तथा 11वीं कक्षा के विद्यार्थी किसी भी स्कूल अथवा काॅलेज में 31 दिसंबर तक दाखिला ले सकेंगे। इसी प्रकार दसवीं तथा 12वीं कक्षाएं बोर्ड से संबंधित होने के चलते इन कक्षाओं में दाखिला लेने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अक्तूबर कर दिया गया है।हरियाणा सरकार ने विषय बदलने वाले विद्यार्थियों को भी राहत देते हुए कहा है कि दसवीं तथा 12वीं कक्षाओं के संबंधित जो विद्यार्थी पहले से दाखिला प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं और अपने विषय बदलना चाहते हैं वह 30 अक्तूबर तक एमआईएस पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। जिसके आधार पर शिक्षा विभाग द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।