
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘विकास कार्यों को कराने की ताकत मुझे जनता से ही मिलती है, मेरा भरोसा बढ़ जाता है जब आप लोग मेरा साथ देते हो’। विज बुधवार को लार्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल में नए ब्लॉक का शिलान्यास करने के बाद स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिगम्बर जैन सभा का अम्बाला में शिक्षा एवं अन्य सामाजिक क्षेत्रों में बहुत बड़ा योगदान है। गृह मंत्री विज ने कहा कि ‘दिगम्बर जैन सभा अम्बाला की शान है’। इससे पहले स्कूल पहुंचने पर गृह मंत्री अनिल विज का दिगम्बर जैन सभा के प्रधान वीके जैन, रमन जैन, अशोक जैन, राकेश जैन, डा. राजीव जैन, राजेश जैन, लिलत जैन, सुशील जैन, अरविंद जैन, नीरज जैन, विनायक जैन, विवेक जैन, सुंगध जैन, आदिश जैन, निशित जैन, पारस जैन, लोकेश जैन एवं अन्य ने फूल-मालाएं पहनाकर एवं पुष्प गुच्छे भेंट कर स्वागत किया।