
ABN : सात महीने के लंबे इंतजार के बाद चंडीगढ़ स्थित जीएमएसएच-16 में सर्जरी और ओपीडी शुरू की गई। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पंजीकरण कराने व ओपीडी में आने की व्यवस्था की है। डॉक्टरों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मरीजों को परामर्श दिया।पंजीकरण के लिए सुबह 8 बजे काउंटर पर मरीज इकट्ठा होने लगे। इस दौरान वहां ड्यूटी कर रहे सिक्योरिटी गार्डों ने उन्हें मास्क वितरित कर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार लाइन लगाकर पंजीकरण कराने की सलाह दी। प्रशासन के निर्देश पर अस्पताल में ओपीडी के साथ ही सर्जरी भी शुरू कर दी गई है।ईएनटी, आई, डेंटल और साइकेट्री की ओपीडी शुरू नहीं की गई है। अगले हफ्ते तक इसे भी शुरू कर दिया जाएगा। निदेशक स्वास्थ्य डॉ. अमनदीप कंग ने बताया कि ऑपरेशन के लिए पहले से पंजीकृत मरीजों को प्रमुखता दी जाएगी। उसके बाद ही नए मरीजों का पंजीकरण किया जाएगा।ओपीडी में 1 दिन में एक डिपार्टमेंट में 60 से 70 मरीज देखे जाएंगे, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन करने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। वहीं इलाज कराने आए मरीजों के चेहरे पर राहत नजर आई। उनका कहना है कि कोरोना के कारण अस्पताल बंद हो जाने से इलाज के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा था।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews