
ABN : 15 वर्षों से दुनिया के 200 से अधिक देशों में अपनी सेवाओं के लिए प्रचलित संस्था रोटरी इंटरनेशनल द्वारा दुनिया से पोलियो को समाप्त करने का जो बीड़ा उठाया था उसे लगभग पूर्ण कर लिया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, भूख व अन्य प्राकृतिक आपदाओं में नियमित कार्य करने के साथ ही समाज की सेवा में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली अन्य संस्थाओं व व्यक्तियों को सम्मानित कर समाज में एक प्रेरणा जागृत करने का भी कार्य करती रहती है। इसी कड़ी में आज डिस्ट्रिक्ट 3080 के तहत आने वाले क्लब रोटरी इंडस्ट्रियल एरिया अम्बाला के सदस्यों ने प्रधान शशी गुलाटी के नेतृत्व में कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जिनमें डी एस पी रामकुमार, संदीप स्वरूप, चरण सिंह व 13 अन्य पुलिस कर्मी सम्मिलित रहे। सभी को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, फेस मास्क शील्ड, सैनिटाइज़र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओम बनमाली, प्रेम महिन्द्रु, डी पी गुलाटी, धर्मेश सूद, मधुशील अरोड़ा, रचना बनमाली सहित अन्य रोटेरियन उपस्थित रहे। प्रधान शशी गुलाटी ने डी एस पी रामकुमार व सभी पुलिस कर्मियों को उन द्वारा समाज को इस कठिन समय में अपनी हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया व यह आश्वासन दिया कि सभी रोटरी के सदस्य हर कठिन दौर में प्रशासन के साथ खड़े रहेंगे।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।