
ABN : उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने अपने कार्यालय में रेहड़ी फड़ी वालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित पीएम सवनिधि स्कीम (रेहड़ी/फड़ी वालों के लिए) के बारे सम्बध्त अधिकारियों की एक बैठक लेते हुए इस स्कीम का लाभ सम्बधिंत प्रार्थियों को समय रहते उपलब्ध हो सके, इसके लिए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने प्रार्थी 31 मार्च 2022 तक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। इस स्कीम के तहत स्ट्रीट वैंडरों (रेहड़ी/फड़ी) को प्रारम्भिक कार्य करने हेतु 10 हजार रुपए ऋ ण बिना गारंटी के प्रदान किया जाता है। यह ऋण समय पर/ समय से पहले वापिस करने पर 7 प्रतिशत ब्याज की दर से ब्याज सब्सिडी दी जाती है।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews