रेलवे द्वारा हर रेलवे स्टेशन पर जनता को खाना देना एक योजना है। जिसका उद्देश्य हर यात्री को सस्ते दामों पर भोजन उपलब्ध करवाना है। वैसे तो स्टेशन पर लगे हर स्टॉल पर उनके द्वारा बनाया गया सभी तरह का भोजन मिलता है। परंतु उनको नियमानुसार डिब्बाबंद जनता खाना भी अपने पास रखना होता है। परन्तु अंबाला रेलवे स्टेशन पर कुछ स्टाल वाले ये डिब्बे रखते ही नहीं जिसकी शिकायत सीनियर डीसीएम के पास पहुंची जिसको लेकर रेलवे स्टेशन पर बकायदा जांच की गई।
होम
रेलवे की " जनता खाना " योजना ठप्प