
लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव को लेकर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में एयर फाॅर्स कमांडरों के साथ मीटिंग की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने वायुसेना को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने के लिए आगाह किया। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक रक्षा मंत्री ने वायुसेना की सराहना करते हुए कहा की हमे किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर भारत और चीन के बीच युद्ध की स्थिति बनती है तो वायुसेना को शार्ट नोटिस पर ही तैयार हो जाना चाहिए । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद टवीट करते हुए बताया की उन्होंने ने आज एयर फाॅर्स कमांडर्स की कॉन्फ़्रेंस को संबोधित किया । बहुत सारी चिंताजनक परिस्थितियों में वायुसेना की भूमिका का पूरा देश सम्मान करता है। कोरोना वायरस की महामारी के चलते इंडियन एयर फाॅर्स का योगदान सराहना के लायक है।