
यूथ पीस फाउंडेशन संस्था ने कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचने के लिए 500 वाशेबल डबल ऐयर मास्क पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल को उनके कार्यालय में सौंपे। इस मौके पर संस्था ने पुलिस अधीक्षक को पीस इज पोसिबल एक पुस्तक भी भेंट की। पुलिस अधीक्षक ने संस्था द्वारा किए गये इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यूथ पीस फाउंडेशन एक अलाभकारी संस्था है जिसका उद्देश्य मानवता एवं शांति की संस्कृति का विकास करना है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा समाज एवं देशहित के लिए किए जा रहे कार्य काफी स्मरणीय हैं। संस्था द्वारा नियमित रूप से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा शांति शिक्षा कार्यक्रमों के द्वारा लोगों में सकारात्मक प्रयास किए जाना काफी सराहनीय है। संकट की इस घड़ी में जहां सभी कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं वहीं इस संस्था द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव से लोग बच सकें, इसके लिए मास्क बनाकर जरूरतमंदो को देने का जो बीड़ा उठाया है वह अनुसरणीय है।संस्था के समन्वयक अनिल कुमार एवं सह समन्वयक डा0 विनोद कुमार पाल ने बताया कि देशव्यापी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कईं सामाजिक संस्थाएं अभूतपूर्व योगदान दे रही हैं। इसी कड़ी में यूथ पीस फाउंडेशन संस्था भी कोविड-19 राहत अभियान के तहत बेहतर गुणवत्ता वाले वाशेबल मास्क वितरित करके लोगों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का ध्यान रखते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मु सहित अन्य राज्यों में भी मास्क वितरित किए गये हैं। पूरे भारतवर्ष में करीब 41 हजार मास्क वितरित किए जा चुके हैं जिसमें गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार, राजस्थान के चिकित्सा मंत्री, पुलिस कमिनर जयपुर, पुलिस प्रशासन रोहतक, पुलिस प्रशासन बहादुरगढ़, उपायुक्त पानीपत, जिला प्रशासन करनाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अम्बाला आदि शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि टीम द्वारा एक लाख मास्क बनाने तथा इन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है।