
ABN :भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में कराने के लिए केंद्र सरकार से औपचारिक मंजूरी मिल गयी है। लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के नये टाइटल प्रायोजक की घोषणा 18 अगस्त तक हो जाएगी। इच्छुक कंपनियों को बोली जमा करने के लिए 7 दिन का समय दिया जाएगा।
आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेला जाएगा। भारत में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के कारण यूएई में टूर्नामेंट कराया जा रहा है। सरकार ने पिछले सप्ताह बीसीसीआई को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। पटेल ने कहा अब हमें लिखित मंजूरी मिल गयी है। गौर हो कि भारत का कोई भी खेल संगठन जब घरेलू टूर्नामेंट विदेश में कराता है तो गृह, विदेश और खेल मंत्रालय से मंजूरी लेनी होती है।
टूर्नामेंट के लिए अधिकांश टीमें 20 अगस्त के बाद रवाना होंगी। खिलाड़ियों को रवानगी से पहले 24 घंटे के भीतर 2 आरटी पीसीआर टेस्ट कराने होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स टीम 22 अगस्त को रवाना होगी। इस बीच, चीन की मोबाइल कंपनी वीवो से करार टूटने के बाद बीसीसीआई नया प्रायोजक तलाश रहा है। बाबा रामदेव की पतंजलि ने भी नया टाइटल प्रायोजक बनने में रूचि दिखाई है। पटेल ने कहा, ‘वीवो का अलग होना कोई झटका नहीं है। कई कंपनियां पहले ही रूचि जता चुकी हैं। चाहे भारतीय कंपनी हो या विदेशी, जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगी, उसे ही अधिकार मिलेंगे। पूरी प्रक्रिया 18 अगस्त तक पूरी हो जाएगी।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews