
ABN : उप कृषि निदेशक, अम्बाला गिरीश नागपाल बताया कि कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक साहा के 80 किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया गया है। भौतिक सत्यापन के दौरान मास्क व सैनेटाईजर का उपयोग किया तथा सामाजिक दूरी का भी पालन किया गया । सहायक कृषि अभियन्ता ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि निदेशालय द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कृषि यंत्र व मशीनों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर अपनी फसल का ब्यौरा दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन किसानों ने भौतिक सत्यपान के दौरान मेरी फसल मेरा ब्यौरा का रसीद जमा करवा दी है उनको पुन: जमा करवाने कि आवश्यकता नहीं है । अपना रजिस्ट्रेशन मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर समय रहते करवा लें ताकि अनुदान का लाभ समय पर दिया जा सके। सभी किसान भाई मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की रसीद सहायक कृषि अभियन्ता, अम्बाला के कार्यालय में आकर जमा करवाएँ या व्हटसअप न0 9254520000 पर भेजना सुनिश्चित करें ।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।