
ABN : डीसी अशोक कुमार शर्मा ने अपने कार्यालय से वीसी के माध्यम से मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम को सुचारू रूप से लागू करने, अवैध माईनिंग पर पैनी नजर रखने के साथ-साथ पंचायती राज संस्थाओं सम्बधी विषयों पर विस्तार से जानकारी ली और सम्बधिंत अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा भी की। उन्होंने वीसी में अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं, परियोजनाओं, स्कीमों और नीतियों को सुचारू रूप से लागू करें, ताकि लाभार्थियों को बिना देरी के लाभान्वित किया जा सकें। वीसी में डीसी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम एक बेहतरीन स्कीम हैं। इस स्कीम के लागू होने से एक ओर जल संचय होगा , दूसरी ओर फसलों के विविधिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। फसलों के विविधिकरण के लिए किसानों को दलहन, तिलहन, फलों, फूलों और सब्जियों की खेती की ओर पे्ररित करें। जिन किसानों ने पिछली बार धान की खेती की थी और अब वे फसलों का विविधिकरण करते हुए मक्का, दलहन, तिलहन या फिर सब्जियों की खेती कर रहे है उनके एकड़ पोर्टल पर अपलोड करें ताकि सरकार द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत के तहत उनकी आर्थिक मदद हो सकें। उन्होनें यह भी कहा कि किसानों को निर्धारित मापदंण्डों के तहत सात हजार रूपए और आठ हजार रूपए प्रति एकड़ देेने का प्रावधान हैं। उन्होनें जिला के प्रगतिशील किसानों से भी बात की तथा कहा कि वे अपने साथी किसानों को फसलों के विविधिकरण के बारे में जागरूक व प्रेरित करें। आपसी तालमेल व सम्न्वय के साथ हम फसलों के विविधिकरण को बढ़ावा दे सकते हैं। वीसी में उन्होंने माईनिंग अधिकारी को भी निर्देश दिए कि जिला में कहीं भी अवैध रूप से माईनिंग का काम नहीं होना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ तुरन्त प्रभाव से कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि माईनिंग अधिकारी समय-समय पर सम्बधिंत क्षेत्रों का दौरा भी करें और चैंकिंग प्वांईट पर भी अपने विभागीय कर्मचारियों को तैनात करें। उन्होनें कहा कि किए गए कार्यो की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews