
ABN : गृह मंत्री अनिल विज के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर शुरू किए गए सफाई पखवाड़े के अंतर्गत महेश नगर मंडल प्रधान अजय पराशर के निर्देश पर महेश नगर मंडल में टाँगरी व टाँगरी पार के शक्ति केंद्र प्रमुखों व बूथ प्रधानों की बैठक बूथ प्रधान गज्जन सिंह के प्रतिष्ठान पर शाम सुंदर अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मीडिया प्रभारी विकास जैन व नवनीत भाटिया ने बताया कि श्याम सुंदर ने उपस्थित शक्ति प्रमुखों व कार्यकर्ताओं से सफाई पखवाड़े के दौरान अपने अपने क्षेत्रों में प्रशासन के सहयोग द्वारा सफाई करवाने की अपील की साथ ही उन्होंने सभी से अपने अपने क्षेत्रों में पौधारोपण करने व उसकी देखभाल करने की अपील भी की ताकि लोगो को पर्यावरण के शुद्धिकरण द्वारा स्वच्छ वातावरण मिल सके। इस अवसर पर महामंत्री श्याम सुंदर अरोड़ा,मीडिया प्रभारी विकास जैन, शक्ति प्रमुख दीप चंद ,गुरिंदर शर्मा, कुलदीप सैनी ,विशाल टाँगरी कार्यकारिणी सदस्या आरती सहगल बूथ प्रधान गज्जन सिंह ,विद्या सागर,शक्ति सिंह करधान , सुरिंदर कौर ,अनिल ,रंजीत सिंह ,रिंकू व नरेश आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।