
ABN : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजभवन में बोर्ड की 67वीं और अपनी पहली बोर्ड बैठक के दौरान औपचारिक रूप से मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए प्रसाद की होम डिलीवरी व्यवस्था को शुरू किया। बोर्ड की ओर से पहले से ही श्रद्धालुओं को यह सुविधा दी जा रही है।प्रसाद के लिए भक्तजन श्राइन बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं। बुकिंग के बाद बोर्ड की ओर से पूजा के प्रसाद को 72 घंटों के भीतर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जा रहा है। इस काम के लिए केंद्रीय डाक विभाग के साथ समझौता भी किया गया है।उपराज्यपाल ने इस दौरान सीईओ श्राइन बोर्ड के साथ कोविड से निपटने के लिए किए गए आवश्यक एहतियाती उपायों की समीक्षा की। इसके साथ ही उपराज्यपाल ने श्राइन बोर्ड की प्रमुख अवसंरचना विकास परियोजनाओं की भी समीक्षा की। सीईओ रमेश कुमार ने बोर्ड की विभिन्न गतिविधियों की नवीनतम स्थिति और बोर्ड की पिछली बैठकों के विभिन्न निर्णयों के कार्यान्वयन पर की गई कार्रवाई पर विस्तृत प्रस्तुति दी। बैठक में बोर्ड सदस्य मौजूद रहे।उपराज्यपाल व श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन मनोज सिन्हा ने बोर्ड प्रबंधन से जमीनी स्तर की समीक्षा करने के बाद चरणबद्ध तरीके से बाहरी राज्यों के दर्शानार्थी यात्रियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कोविड संकट के कारण वर्तमान में बाहरी राज्यों से सीमित यात्रियों को ही वैष्णो देवी में आने की इजाजत है। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग सहित अन्य कोविड औपचारिकताएं जरूरी हैं। एलजी ने श्राइन क्षेत्र में चालू प्रोजेक्टों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews